Jeevan ke saat sukh

जीवन के सात सुख कौन – कौन से होते हैं

बड़े बुजुर्गों से सुनने को मिलता है कि जीवन में सात सुख होता हैं, परंतु ये सातो सुख एक साथ किसी के पास नहीं होता। किसी भाग्यशाली मनुष्य के जीवन में भले ही 4, 5 या फिर 6 सुख हो सकता है, लेकिन सातवां सुख आज के समय में दुनिया के किसी भी व्यक्ति के पास नहीं हैं। आखिर ऐसा कौन सा सुख हैं, जो दुनिया में किसी के पास नहीं हैं। तो चलिए आज के इस विडिओ में उन सातो सुखों के बारे में जानते है, और साथ में उन सुख के बारे में भी जानेंगे जो आज के समय में किसी के पास नहीं है,

इसे भी पढ़े :- पाप कितने प्रकार के होते है

No 1 निरोगी काया यानि स्वस्थ शरीर।

पहला तो आप जानते ही हैं की निरोगी काया यानि स्वस्थ शरीर । अगर शरीर स्वस्थ ना हो तो दुनिया का हर सुख बेमजा हो जाता है। इसलिए प्रथम सुख स्वस्थ शरीर को मानते हैं।

No 2 माया” यानि धन संपत्ति।

हमारे पूर्वजों ने दूसरा सुख बताया है “माया” यानि धन संपत्ति । पास में धन संपत्ति हो और पहला सुख भरपूर हो तो जीवन काफी आनंदमय हो जाता है ।

No 3 संस्कारी जीवनसाथी।

तीसरा सुख है गुणवान, संस्कारी जीवनसाथी, यदि पत्नी समझदार है, अच्छे संस्कारों और गुणों से सुसज्जित है, तो व्यक्ति के लिए घर स्वर्ग समान हो जाता है,

25 भारतीय कानूनी अधिकार जो आप को पता होना चाहिए

No 4 आज्ञाकारी संतान।

चौथा सुख बताया गया है आज्ञाकारी संतान, अगर संस्कारी जीवनसाथी के साथ साथ संतान भी आज्ञाकारी हो तो जीवन धन्य हो जाता है,

No 5 स्वदेश में निवास।

पांचवां सुख बताया गया है स्वदेश में निवास । यहां स्वदेश का अर्थ है, वो स्थान जहां हमारे पुरखे रहते थे, जहां हमारे परिवार के सदस्य रहते हैं, जहां हम पले बढे, हमारी भाषा बोलने वाले हमारे जैसे ही संस्कारों और विचारों वाले लोग जहां रहते है वो भूमि । ना कि पुरे देश में कहीं भी ।

80 साल से बंद है दुनिया का सबसे बड़ा होटल जाने क्यों |

No 6 राजाओं के जैसे राज करना।

अब आता है छठा सुख । छठे सुख में बताया गया है की आदमी राज करे । उसके पास राजाओं जैसी शक्तियां हो कुछ ऐसे है भी जो राज करते है, परंतु आज के समय में कोई किसी ना किसी के ताकत से ताकतवर बना हुआ है ।

No 7 संतोषप्रद ( संतुष्टी )

अगर कोई सौभाग्य शाली छह सुखों का स्वामी है तो सातवां सुख तो अवश्य ही उसकी पहुँच से दूर होगा ।
जी हां, सातवां सुख बताया गया है संतोषप्रद जीवन, जो मुश्किल है । क्योंकि मनुष्य का स्वभाव ही ऐसा है । सात में से छह सुख मिल भी जाए फिर भी संतोष नहीं मिलेगा। अपनी मेहनत और भाग्य से वो सबकुछ पा लेगा किन्तु जीवन भर संतुष्ट नहीं हो पायेगा। उसे हर पल लगेगा कि कुछ तो है जो छुट गया है।

तो दोस्तों ये थे वो सात सुख जिनके बारे में अक्सर लोग बाते करते हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published.