क्या आपको मालूम है, कि एक ट्रेन की कीमत कितनी होती है, शायद आप नहीं जानते होंगे, क्योंकि रेल की कीमत के बारे में बहुत कम ही जानकारी मिलपाती हैं।
दोस्तों India Railway दुनिया के सबसे बड़े ट्रेन नेटवर्क में से एक है। यहाँ हर दिन करोड़ो लोग ट्रेन से सफर करते हैं।
और आपने भी कभी ना कभी ट्रेन का सफर जरूर किया होगा और आपके मन में ये सवाल भी कभी ना कभी जरूर आया होगा कि ट्रेन की कीमत कितनी होती होगी,
तो आइए आज हम जानते हैं, कि एक ट्रेंन की कीमत कितनी होती है।
जैसे कि हम सभी जानते है ट्रेन दो पार्ट में होती है, पहला इंजन और दूसरा कोच यानी डिब्बे, तो पूरी रेल की कीमत जानने के लिए आपको इंजन और डिब्बों यानी कोच की कीमत जानना होगा। तो कुछ रिपोर्ट की माने तो भारतीय रेल के इंजन को बनाने का खर्च लगभग 20 करोड़ रूपये आता है,
और जहाँ तक कोच की बात करे तो यह यात्रियों की सुविधा के अनुसार अलग अलग प्रकार से बनाये जाते है। जैसे कुछ कोच स्लीपर होते है कुछ वातानुकूलित तो कुछ जनरल होते है। हालाकि इनकी कीमत में ज्यादा अंतर नहीं होता है क्योंकि इनकी साइज एक जैसी ही होती है लेकिन इनके अंदर मिलने वाली सुविधा अलग अलग होती हैं। एक कोच को बनाने की लागत 2 करोड़ रूपये से अधिक आती है।
मान लिजिए एक Train में 20 डिब्बे हैं इस हिसाब से देखा जाए तो 20 डिब्बों की कीमत 2 करोड़ प्रति कोच के हिसाब से 40 करोड़ होती है। वहीं इसमें इंजन की कीमत जो 20 करोड़ है इसको जोड़ दिया जाए तो एक Train
की कीमत 60 करोड़ हो जाती है। इस हिसाब से एक सामान्य या फिर एक्सप्रेस ट्रेन बनाने का खर्च लगभग 40 करोड़ से लेकर 110 करोड़ के बीच आता है।
तो दोस्तों अब तो आप जान गए होंगे कि एक ट्रेन की कीमत कितनी होती है, दोस्तों जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना मत भूलिएगा।