दोस्तों आपने हेलीकॉप्टर तो बहुत देखे होंगे और शायद आपने इनपर सफर भी किया होगा, इन्हें देखने के बाद आपके मन ये सवाल तो जरुर आया होगा, कि हेलीकॉप्टर की किमत कितनी होगी और ये कितने का एवरेज यानी मायलेज देता होगा। यदि आप इस बारे में कुछ नहीं जानते है, तो आज हम आपको इस पोस्ट में इसी के बारे में बताने जा रहे हैं,
तो आइए पहले हम जानते हैं हेलीकॉप्टर की कीमत के बारे में।
दोस्तों दुनिया का सबसे सस्ती हैलीकॉप्टर रॉबिंसन
R – 22 को ही माना जाता है। R-22 की सस्ते परिचालन लागत होने की वजह से, इसे अक्सर प्रशिक्षण हेलीकॉप्टर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। ये दो सीट वाला हेलीकॉप्टर होता है। रॉबिंसन R-22 हेलीकॉप्टर की कीमत लगभग 250,000 US डॉलर है, जो भारतीय रूपये में 1,80,00,000 रुपया होता है।
और अगर बात करें दूसरे हेलीकॉप्टर की, जो पांच सीटों वाला होता है। उसे बेल बी 206 जेटरेंजर सैन्य सेवाओं और नागरिकों दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, ये बहुत ही लोकप्रिय हेलीकॉप्टर है। जिसकी कीमत 700,000 US डॉलर है और भारतीय रूपये के हिसाब से देखा जाए तो इसकी कीमत करीब 5,04,00,000 रुपये होता है, इस तरह के हैलीकॉप्टर के मॉडल आपको अलग-अलग कीमत पर आसानी से मिल सकते हैं, लेकिन उनकी कीमत करोड़ में ही होती है।
तो आइए अब जानते हैं हेलीकॉप्टर के माइलेज के बारे में
दोस्तों दुनिया में हेलीकॉप्टर कई अलग अलग तरह के हैं, लेकिन आज इस विडिओ में हम ( रोबिंनसन R44 रैवेन 2 ) हेलिकॉप्टर की बात करने जा रहे हैं. रोबिंनसन कंपनी ने इस हेलीकॉप्टर के बारे में कई जानकारी दी है, जिसके मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे से 240 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है.
यह एक घंटे में 50 लीटर से 60 लीटर ईंधन की खपत करता है साथ ही एक मील तक उड़ने के लिए इसमें 1 गैलन फ्यूल की जरुरत पड़ती है. इसकी एवरेज निकालने के लिए अगर इस हेलीकॉप्टर की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा मान ली जाए तो यह हेलीकॉप्टर 1 लीटर फ्यूल में 3 से 4 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. इससे आपको पता चल गया होगा कि हेलिकॉप्टर का एवरेज कितना होता है.
तो अब तो आप जान गए होंगे कि हेलीकॉप्टर का माइलेज कितना होता है, और एक हेलीकॉप्टर की प्राइस कितनी होती है, यदि आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर किजिएगा,