ट्रेन के पिछले डिब्बे पर X क्यों लिखा रहता है ?
क्या आप जानते हो कि ट्रेन के पीछे X क्यों लिखा रहता है,
अगर आप नहीं जानते है तो कोई बात नहीं हम है ना बताने के लिए तो आइए जानते हैं।
दरअसल सफ़ेद और पीला रंग से बना बड़ा सा X
रेलवे का एक कोड माना जाता है, जो सिक्योरिटी और सेफ्टी को ध्यान में रखकर ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर बनाया जाता है. X बने होने के एक नहीं कई मतलव होता हैं, जैसे किसी ट्रेन के पिछले डिब्बे पर X का निशान नहीं है, तो इसका मतलब होता है कि ट्रेन में कुछ प्रॉब्लम है, या ट्रेन का कोई डिब्बा किसी वजह से पिछे छूट गया है, यह रेलवे स्टाफ के लिए एक तरह से अलर्ट का काम करता है,
इसके अलावा अब ज्यादातर गाड़ियों के अंतिम डिब्बे पर बिजली का एक लैम्प भी लगाया जाता है, जो रह-रह कर चमकता है।
यदि किसी स्टेशन या सिग्नल केबिन से कोई ऐसी गाड़ी गुज़रे जिस पर X न लिखा हो तो माना जाता है कि पूरी गाड़ी नहीं आ पाई है। कुछ डिब्बे पिछे छुट गए है, ऐसे में आपातकालीन कार्यवाही शुरू की जाती है, जिससे पिछे से आ रही ट्रेन को किसी दुर्घटना से बचाया जा सके, तो दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगे कि ट्रेन के पिछे वाले डब्बे पर X क्यों लिखा रहता है,