पटवारी कैसे बने,
दोस्तों आज के इस पोस्ट में जानेंगे पटवारी कैसे बने, 2020 में पटवारी बनने के लिए क्या करें, आज के समय बहुत से छात्र पटवारी का काम करना चाहते हैं, क्योंकि यह एक ऐसा सरकारी पद है। जिसमें इज्जत और पैसा दोनों मिलता है। अगर आप 12वीं पास है, और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये नौकरी एक बेहतर साबित हो सकता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सरकारी नौकरी किसी भी व्यक्ति के भविष्य को बेहतर बना देती है। ऐसी ही एक सरकारी नौकरी पटवारी की है,
पटवारी राजस्व विभाग के अंतर्गत आती है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के मालिकाना हक का रिकॉर्ड रखता है। जब भी किसी ग्रामीण छेत्र में जमीन को खरीदा या बेंचा जाता है तो वहां इसके लिए पटवारी से संपर्क करना होता है। क्योंकि पटवारी ही जमीन को एक नाम से दूसरे नाम पर रजिस्टर करता है। लगभग सभी पटवारी का अपना एक छेत्र होता है। जिसके अंतर्गत उसे अपने छेत्र में जमीन मापना, जमीन की खरीद बिक्री का रिकॉर्ड रखना, जमीन का हस्तांतरण, आय और जाती प्रमाण पत्र बनवाना राजस्व अभिलेख आदि करना होता है।
पटवारी बनने के लिए क्या करें।
पटवारी बनने के लिए पहले आपको अपने राज्य के सरकारी बोर्ड से 12th पास करना होगा। 12वीं में आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस जैसे सब्जेक्ट लेकर पास करें। इसके बाद किसी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करें और साथ में कंप्यूटर का कोर्स करें। पहले कोई भी 12वीं पास करके पटवारी बन सकते थे, लेकिन अब इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक कर दिया गया है।
पटवारी के आवेदन के लिए आपको राज्य सरकार के नोटिफिकेशन का इंतजार करना होता है। राज्य सरकार समय समय पर इसके खाली पदों के लिए सूचनायें जारी करती है, इसमें मौजूद निश्चित तिथि में ही आपको इसकी परीक्षा के लिए अप्लाई करना होता है।
पटवारी बनने की योग्यता / शिक्षा
पटवारी बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।
जैसे :-
- आयु सीमा
पटवारी बनने के लिए आपकी आयु 18 से 40 वर्ष होती है, तो वहीं आरक्षित जाति के अभ्यर्थी को आयु सीमा में कुछ वर्ष की छूट दी जाती है।
- 12वीं पास करें
पटवारी बनने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के सरकारी शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास करना है। इसके लिए आप आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस में से किसी भी विषय को चुन सकते हैं।
- ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करें
12वीं पास करने के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी है। पहले पटवारी महज 12वीं पास करके बना जा सकता था। लेकिन अब ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक कर दी गयी है।
- कंप्यूटर कोर्स
सभी सरकारी नौकरियों में अब कंप्यूटर के कोर्स को अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में आपको पटवारी के लिए भी कंप्यूटर कोर्स करना होगा यह आप अपने ग्रेजुएशन के दौरान कर सकते हैं।
- CCC सर्टिफिकेट प्राप्त करें
आवेदन करने के लिए आपको CCC सर्टिफिकेट की भी जरुरत पड़ेगी। इसलिए कंप्यूटर कोर्स करने के दौरान NIELIT प्रमाणित CCC (Course on Computer Concepts) सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर ले।
पटवारी बनने के लिए क्या करें
अगर आप ऊपर दी गयी योग्यता को पूरा करते हैं तो आप पटवारी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि आवेदन करने के लिए आपको राज्य सरकार की भर्ती परीक्षा की सूचना का इंतजार करना होगा। जब भी आपको इसकी सूचना मिल जाए तो आपको इसके लिए अप्लाई कर देना है। इसके बाद आपको परीक्षा और इन्टरव्यू से गुजरना होता है।
- लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा में 100 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसे हल करने के लिए आपको ड़ेढ़ घंटे यानी 90 मिनिट का समय दिया जायेगा। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, गणित और ग्राम समाज और विकास से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। गलत उत्तर देने पर नकरात्मक अंक काटने का प्रावधान होता है। इसलिए आपको सभी प्रश्नों के उत्तर सोच समझकर देना चाहिए।
- इन्टरव्यू
यदि आप लिखित परीक्षा में 100 में से 80 अंक प्राप्त कर लेते हैं तो आपको फिर इन्टरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जहाँ आपका साक्षात्कार किया जाता है। हालाकि अब कुछ राज्यों में इन्टरव्यू के प्रावधान को बंद कर दिया गया है लेकिन आपको इसकी भी तैयारी अवश्य करनी चाहिए।
पटवारी को सैलरी कितनी मिलती है
अगर आप पटवारी बनना चाहते हैं, तो इसके वेतन के बारे में अवश्य जान लें। तो आपको बता दे कि पटवारी की नौकरी ग्रेड C के अंतर्गत आती है। जिसके तहत आपको शुरुआत में 12,000 से 27,000 की मासिक सैलरी मिलती है। इनसे सबके अलावा आपको कुछ अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।