MS dhoni world record list

MS dhoni world record list

महेंद्र सिंह धोनी का 9 विश्व रिकॉर्ड यहाँ हैं।

दोस्तों अगर आप MS dhoni के फैन है। तो आप उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में जरूर जानते होंगे, और अगर आप नहीं जानते हैं तो आज के इस पोस्ट में जरूर जान जाएंगे, दोस्तों ms dhoni ने अपने क्रिकेट कैरियर में बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसमें से कई रिकॉर्ड ऐसे भी है
जिसे तोड़ पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा,
तो चलिए आज के इस पोस्ट में जानते हैं, एमएस धोनी के 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में, अगर आप m.s. धोनी के फैन और उसे पसंद करते हैं तो इस पोस्ट को एक लाइक कर दिजिये और पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर दीजिएगा,

N0 9. इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग

महेंद्र सिंह धोनी के नाम इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टपिंग का रिकॉर्ड दर्ज है। धोनी ने 350 वनडे मैचों में 123 स्टंपिंग की हैं। 100 से ज्यादा स्टंप करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं।

No 8. वनडे में विकेटकीपर की सबसे बड़ी पारी

महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में नाबाद 183 रनों की पारी खेली थी। धोनी की ये पारी वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेटकीपर-बल्लेबाज के द्वारा खेली गई अबतक की सबसे बड़ी पारी है।

No 7. मैच के आखिर में सबसे ज्यादा छक्का लगाकर मैच जीताना

एमएस धोनी ने अपने वनडे करियर में कुल 229 छक्के लगाए हैं, जिसमें से 9 मैचों में उन्होंने आखिरी छक्का लगाकर भारत को मैच जीताई है. साल 2011 के वर्ल्डकप के फाइनल में भी धोनी ने आखिरी गेंद पर छ्क्का लगाकर भारत को विश्व विजेता बनाया था.

No 6. नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक बनाना,

वनडे में MS Dhoni ने नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. नंबर सात पर बैटिंग करते हुए ms धोनी के नाम 2 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है,

No 5. सबसे ज्यादा इंटरनैशनल मैचो की कप्तानी करना

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 332 इंटरनैशनल मैचों की कप्तानी की है, जिसमें (200 वनडे, 60 टेस्ट और 72 टी-20) शामिल हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड है।

No 4. सबसे ज्यादा मैचों में नाबाद रहना

धोनी ने अपने वनडे करियर के 350 मैचों में 296 पारियां खेली हैं। जिसमें से एमएस धोनी 84 वनडे मैचों में नाबाद रहे हैं,

No 3. वनडे में सबसे ज्यादा फाइनल जीतने का रिकॉर्ड

धोनी ने 6 अंतरराष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट में कप्तानी की। जिसमें से चार के फाइनल में ms dhoni के नेतृत्व में जीत दर्ज की। इसके अलावा ms dhoni की कप्तानी में भारत ने कुल 110 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।

No 2. सबसे कम मैच खेलकर नंबर वन रैंकिंग पाना

MS Dhoni के नाम सबसे कम मैच खेलकर नंबर वन बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल करने का रिकॉर्ड भी है. Ms dhoni शुरूआत के 42 वनडे मैच खेलने के बाद ही वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बन गए थे.

NO 1. आईसीसी के तीनो ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान

Ms dhoni एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, यानी की आईसीसी की तीनों ट्रॉफी को जिताने वाले कप्तान है, जो कि एक बहुत ही बड़ा विश्व रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना किसी के लिए भी नामुमकिन हैं,

तो दोस्तों ये थे एमएस धोनी के 9 विश्व रिकॉर्ड, अगर आप एम एस धोनी के सच्चे फैन है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर किजिए, ताकि एम एस धोनी के विश्व रिकॉर्ड के बारे में सभी को जानकारी मिल सके,

Leave a Reply

Your email address will not be published.