textile

Textile का मतलब क्या होता है,

Textile का मतलब क्या होता है,

Textile का संबंध कपड़े से है, मतलव textile शब्द जब भी आप सुने तो समझ लिजिये की इसमें कपड़े से संबंधित कोई काम होता होगा,

Textile factory में क्या काम होता हैं,

Textile factory में कई विभाग में काम होता हैं,
जैसे:-
1.रुई से धागा बनाना,
2.धागा से कपड़ा बनाना,
3.कपड़े का धुलाई और कलर करना,
4.कपड़े की कटिंग करके, शर्ट, पैंट, टी शर्ट, आदि वस्त्र
बनाना,
ये सभी काम textile के अंतर्गत आता हैं, textile mills यानी textile की बड़ी कंपनियों में ये सारा काम एक कंपनी के अंदर होता है, लेकिन ज्यादा तर ये सभी काम अलग – अलग कंपनी में होता हैं,

मैं यहाँ इस पोस्ट में धागा से कपड़ा कैसे बनता हैं। उसकी पूरी तरह से जानकारी देने वाला हूँ,
जैसे :- धागा से कपड़ा बनाने वाली कंपनी के अंदर कौन-कौन से विभाग में काम किए जाते हैं, कौन – कौन से पोस्ट पर काम कर सकते है, किस पोस्ट पर कौन सा काम होता है, किस पोस्ट वाले को कितनी पढ़ाई की जरूरत है, किस पोस्ट वाले को कितनी सैलरी मिलती है, कपड़े के अंदर कौन सा खराबी आता है, उसका रिपेयर कौन सा विभाग ( डिपार्टमेंट ) में होता है, सारी जानकारी इस पोस्ट में देने वाला हूँ।

कपड़े बनाने की कंपनी ( Weaving plant ) में कितने विभाग ( department ) में काम होता हैं।

कपड़े बनाने की कंपनी ( Weaving plant )
में कुल 8 विभाग ( 8 department ) में काम होता हैं

1. Yarn department.
2. Warping department.
3. Drawing department.
4. Weaving department.
5. Maintenance department.
6. Grey checking department.
7. Mending department.
8. Dispatch department.

next; coming soon

Leave a Reply

Your email address will not be published.