10th पास के लिए सरकारी जॉव 2020 !
अगर आप 10वी pass करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश में हैं? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। आज मैं आपको बताऊंगा की 10वी पास करने के बाद में आप कौन कौन सी सरकारी नौकरी कर सकते हैं,
दोस्तों हम सब ये तो जानते है की आज के समय में शिक्षा सबसे जरुरी चीज़ है, पर फिर भी आज बहुत से ऐसे लोग है, जो शिक्षा के धन से वंचित रह जाते है। कभी कभी लोग खुद पढ़ाई छोड़ देते है, तो कभी कभी उनके हालात उनको पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर कर देते है। लेकिन उनका सपना होता है, कि वे भी सरकारी नौकरी करे लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता है, कि 10वी पास करने के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी कर सकते है। तो आज के इस पोस्ट में मैं बताउंगा 8 ऐसी ही सरकारी नौकरी के बारे में,
वैसे तो सिर्फ दशवी पास लोग इन क्षेत्रो में नौकरी प्राप्त कर सकते है, पर कभी कभी दशवी पास के साथ आपको कोई छोटा सा डिप्लोमा आदि भी करना पढ़ सकता है, जिसको करना काफी आसान होता है।
तो आइए देखते हैं 10वी पास के बाद आप कौन कौन सी 8 सरकारी नौकरी कर सकते है,
No 8 पोलीस कांस्टेबल,

देश में सुरक्षा की दृष्टि से सरकार समय समय पर अलग अलग तरह की भर्तियो का आयोजन करती रहती है, ( जैसे की पुलिस ) सरकार को चुनाव के समय अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता होती है और वह बड़ी मात्रा में भर्ती आयोजित करती है अगर आप दशवी पास है तो अपनी राज्य की पुलिस में कांस्टेबल की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
No 7 इंडियन आरमी,

दशवी पास के बाद सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है इंडियन आर्मी। इंडियन आर्मी भी पुलिस की तरह समय समय पर भर्ती आयोजित करती रहती है। आपको इसके लिए फिजिकली फिट होना अनिवार्य है क्योंकि आर्मी का फिजिकल टेस्ट बहुत ही ज्यादा कठिन होता है और यह हर किसी की बस की बात नहीं होती।
No 6 इंडियन रेलवे,

भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल सेवा है। जो करीब साढ़े 12 लाख कर्मचारियों के साथ, भारतीय रेलवे दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी व्यावसायिक इकाई है।
भारतीय रेल भी अलग अलग पोस्ट के लिए भर्ति निकालती रहती है। जिसमें कई ऐसे नौकरी होती है जिसमें 10वी पास वाले छात्र भी अप्लाई कर सकते है
No 5 पोस्टल डिपार्टमेंट यानि, ( पोस्ट ऑफिस )

पोस्ट ऑफिस में भी दशवी पास लोगों के लिए नौकरियां है जिन्हें करके आप गवर्नमेंट सेकटर में अपना जाने का सपना पूरा कर सकते है। पर इस क्षेत्र में आपको सिर्फ क्लर्क और postman तक की ही जॉब मिल सकती है। क्योंकि दुसरे सेक्टरों की तरह ही इसमें भी ऊंची पोस्ट के लिए आपको ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ेगी।
No 4 आंगनवाड़ी,

दशवी पास करने के बाद आप आंगनवाड़ी में अलग अलग तरह की जॉब के लिए आवेदन दे सकते है। आप 10वी पास करके आंगनवाड़ी में शिक्षक , हेल्पर और वर्कर की नौकरी पा सकते है। इसकी नौकरी के लिए आप ऑनलाइन अपने क्षेत्र से जुड़े आंगनवाड़ी सेण्टर से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
No 3 ordnance फैक्ट्री,

ऑर्डनेन्स फैक्ट्री यानी की हथियार की फैक्ट्री इसमें भी समय समय पर भर्ति निकलती रहती है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस क्षेत्र में दशवी पास लोगों के लिए अपरेंटिस जैसी जॉब मिल जाती है।
No 2 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, ( Indo-Tibetan Border Police Force )

आप दशवी पास करके इसमें नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है। पर ध्यान रहे की आप दशवी पास करके सिर्फ कांस्टेबल के लिए ही अप्लाई कर सकते है। जब आप कांस्टेबल के लिए अप्लाई करते है तो आपकी age 18 से 23 साल होनी चाहिए।
इसमें अभी भी लगभग लाखों लोग काम कर रहे है, और यह क्षमता हर वर्ष बढ़ाई जा रही है,
No 1 फॉरेस्ट डिपार्टमेंट,

इसमें भी दशवी पास लोगों के लिए काफी अच्छी नौकरियां होती है। यह क्षेत्र भी काफी विशाल है, और काफी पोस्ट भी है, इसमें आपके नौकरी पाने के मौके भी अधिक है जब भी कभी सरकार की तरफ से जॉब का नोटिफिकेशन आता है आप उसके लिए अवश्य आवेदन करे और अपना भाग्य जरूर आजमाएं।
पर दोस्तों हम आपको यही सलाह देंगे की आपको न केवल दस तक, बल्कि इसके आगे भी पढ़ाई करनी चाहिए। शिक्षा की कोई उम्र नहीं होती आप इन नौकरियों में से कोई भी नौकरी करने के साथ साथ अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रख सकते है।
तो दोस्तों आप में से जो भी इसमें से कोई भी नौकरी करना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट में अपना नाम और अपने राज्य का नाम जरूर लिखें और इस पोस्ट को शेयर कर दें,
धन्यवाद,