बैंक में क्लर्क कैसे बनें / [How to become a bank clerk]
आज की इस पोस्ट में मैं बताउंगा कि आप किसी भी बैंक में मतलव प्राइवेट हो या सरकारी किसी भी बैंक में क्लर्क के पोस्ट पर job कैसे पा सकते हैं,
कितनी पढ़ाई की जरूरत होती है, उम्र कितनी होनी चाहिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है, एग्जाम का पैटर्न कैसा होता है, साथ में ये भी बताऊंगा की क्लर्क का काम क्या होता है, और सैलरी कितनी मिलती है, तो दोस्तों अगर आप बैंक में जॉब करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़िएगा,
बैंक में क्लर्क बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए,
तो दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं, आयु सीमा यानी उम्र की, तो दोस्तों बैंक में क्लर्क बनने के लिए,
आपका उम्र कम से कम 20 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष होनी चाहिए, अगर आप जनरल कैटेगरी से आते हैं तो और अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो 3 से 5 साल की छूट दी जाती है, मतलव obc को तीन साल और sc, st, वाले को पांच साल की छूट दी जाती हैं।
बैंक में क्लर्क बनने के लिए कितनी पढ़ाई की जरूरत हैं,
अगर बात करे क्वालिफिकेशन यानी पढ़ाई की तो दोस्तों पढ़ाई में आपको तीन चीजों का ध्यान रखना जरुरी हैं,
पहला की आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक यानी graduation करना अनिवार्य हैं,
और दूसरा कि आप जिस state यानी राज्य से आवेदन करेंगे, उस राज्य की स्थानीय भाषा के साथ साथ अग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक हैं,
और तीसरा कि आपको, कम्प्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, क्योंकी आपको तो पता ही होगा, कि बैंक में वर्तमान समय में हर काम कंप्यूटर के द्वारा ही किया जाता है,
बैंक में क्लर्क बनने के लिए कौन सा परीक्षा देना पड़ता है,
तो दोस्तों आप बात आती है exam यानी परीक्षा की तो दोस्तों क्लर्क बनने के लिए, आपको IBPS की परीक्षा देना होगा, जिसका फुल फॉर्म indian Banking Personal Selection होता है। ये एक ऐसा बोर्ड है, जो प्रति वर्ष बैंक में क्लर्क एवं PO के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है। जिसमें पास होने के बाद आप का job यानी नौकरी सरकारी बैंको में लगती है। हालाकि SBI Bank अपने कर्मचारियों की भर्ती के लिए अलग से भी परीक्षाओं का आयोजन करती हैं।
बैंक में क्लर्क बनने के लिए IBPS का परीक्षा किस तरह का होता हैं,
और बात करें एग्जाम पैटर्न की तो इसमें आपको दो तरह का एग्जाम देना होता है, एक प्रारंभिक एग्जाम और दूसरा मेन एग्जाम,
प्रारंभिक परीक्षा में कुल तीन विषय के पेपर होते हैं,
जैसे :-
1. Reasoning Ability ( यानी तर्क क्षमता )
2. Numerical Ability ( यानी संख्यात्मक क्षमता )और
3. English Language ( यानी अंग्रेजी भाषा )
तीनो पेपर की परीक्षा एक साथ एक पेपर में होती है। इसके लिए कुल 1 घंटे का समय निर्धारित किया गया है, ये तीनो पेपर 100 अंक के होते है, इस प्रारंभिक exam में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेने बाद Mine Exam यानी मुख्य परीक्षा होती है। ये परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आने के कुछ दिन बाद होती है, जिसमें चार पेपर होता है।
जैसे :-
1. General Financial Awareness ( यानी सामान्य वित्तीय जागरूकता )
2. General English ( यानी सामान्य अंग्रेजी )
3. Reigning And Computer Ability ( यानी तर्कशक्ति और कंप्यूटर योग्यता )
4. Quantitative Capacity ( यानि मात्रात्मक क्षमता )
ये 200 अंकों की परीक्षा होती है, जिसमे 3 घंटे का समय दिया जाता है, इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है। अगर आप इन परीक्षाओं में पास हो जाते है, तो आपको कुछ समय बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसमें राजनितिक, दैनिक घटनाओं की गतिविधियों, सामाजिक,
भारतीय अर्थव्यवस्था, वित्त सम्बन्धी तथा भारतीय रिजर्व बैंक से सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं। हलांकि कई बैंको में अब इंटरव्यू नहीं लिया जाता हैं, सिर्फ परीक्षा पास करने बाद आपको Bank में Clerk बना दिया जाता हैं।
बैंक में क्लर्क का काम क्या होता हैं।
तो दोस्तों आप बात आती है कि बैंक में क्लर्क का काम क्या होता है
तो आपकी जानकारी के लिए बता दू कि Clerk की नौकरी करने वाले लोग काउंटर में बैठते है। जहां वह ग्राहक के द्वारा दिए गए काम को पूरा करता हैं, जैसे नगद रूपये जमा करना, नगद रूपये निकलना, पासबुक की एंट्री करवाना, किसी का चेक जमा करना आदि ये कार्य जो करता है, वो क्लर्क होता है।
बैंक में क्लर्क का सैलरी कितनी होती है।
तो दोस्तों अब बात आती है कि बैंक में क्लर्क को सैलरी कितनी मिलती है, तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि बैंक में क्लर्क का शुरूआती वेतन लगभग 13,000 के करीब होता है। और अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी भी बढ़ती जाती हैं, जो लगभग 35,000 तक हो जाती है, इसके साथ ही हर साल बैंकिंग क्षेत्र में कर्मचारियों की वेतन में वृद्धि होती है। और अलग अलग बैंको की सैलरी भी अलग अलग होती है,
तो दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगे कि बैंक में क्लर्क कैसे बन सकते हैं। तो दोस्तों जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को लाईक किजिए, और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए, नमस्कार,