सिविल इंजीनियर कैसे बने, सिविल इंजीनियर का काम क्या होता हैं, सिविल इंजीनियर को सैलरी कितनी मिलती है,
दोस्तों आज के इस पोस्ट में बताउंगा कि civil engineer का काम क्या होता है civil engineer बनने के लिए 10th और 12th के बाद क्या करना पड़ता है, और civil engineer को सैलरी कितनी मिलती है, पूरी कंप्लीट जानकारी इस पोस्ट में देने वाला हूं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा,
तो दोस्तों सबसे पहले हम जानते है कि,
1.civil engineer का काम क्या होता है,
तो दोस्तों जब भी सरकार किसी भी तरह का निर्माण का योजना बनाती है. तो सबसे पहले सिविल इंजीनियर उस योजना की प्लानिंग, डिजाइनिंग व संरचनात्मक कार्यों से लेकर रिसर्च और समाधान तैयार करने का कार्य करता है,
जैसे बिल्डिंग, घर, सड़क, डैम, नहर, स्टेडियम, शॉपिंग माल्स, एयरपोर्ट, इत्यादी निर्माण और maintenance वाले प्रोजेक्ट पर काम किया जाता है. यानी की किसी खाली प्लाट में घर कितने बड़े एरिया में बनेगा उसका डिज़ाइन कैसा होगा, कितने कमरे होंगे, बाथरूम, किचन और हाल कहाँ पर होगा ये सभी डिज़ाइन किया जाता है. डिज़ाइन के आधार पर सभी जरुरत वाले मटेरियल मंगाया जाता है और इसके निर्माण का काम किया जाता है. इन सभी को पूरा करने में सिविल इंजीनियर का सबसे अहम् रोल होता है, जिस तरह से घर का निर्माण किया जाता है उसी तरह से अन्य निर्माण का भी काम किया जाता है. Civil Engg. का इस्तेमाल public sector वाले क्षेत्र नगरपालिका से, सरकारी राष्ट्रीय कामो तक, और private sector में पर्सनल घरों से लेकर international companies तक किया जाता है,
सिविल इंजीनियर कैसे बने, – How to become a Civil Engineer in India,
तो दोस्तों सिविल इंजीनियर बनने के लिए 2 तरीके होते हैं,
पहला तरीका होता है 10th पास करने के बाद सिविल इंजीनियरिंग का Diploma कोर्स,
इसमें होता ये है कि जैसे 10th का एग्जाम पास करने बाद किसी polytechnique कॉलेज में 3 साल तक Diploma in Civil Engineering की पढाई करनी होती है उसके बाद आप एक जूनियर इंजीनियर बन जाते है, और अगर आप सिनियर इंजीनियर बनना चाहते है तो इसके बाद भी इंजीनियरिंग कॉलेज में डिग्री कोर्स कर सकते हैं, इसके लिए आपको डिग्री कॉलेज में Second Year में एडमिशन होता है, और यहाँ पर 3 साल कोर्स पूरा करके डिग्री हासिल कर सकते है, एक तो ये तरीका हो गया
दूसरा तरीका
10+2 के बाद सिविल इंजीनियरिंग का Degree कोर्स करना,
इसमें आपको 12th में Science यानी (Phy+Chem+Math) के साथ पास करना होता है, जिसके बाद IIT entrance exam में बैठ सकते हैं. यहां पास होने के बाद B.E या B tech में एडमिशन मिलता हैं. एडमिशन मिलने के बाद 4 साल डिग्री प्रोग्राम ज्वाइन कर के Degree in Civil Engg कर सकते हैं. सफलतापूर्वक डिग्री कोर्स पूरा कर लेने के बाद आप यहाँ से एक सिनियर सिविल इंजीनियरिंग बन जाते है,
सिविल इंजीनियर को सैलरी कितनी मिलती है,
तो दोस्तों प्राइवेट सेक्टर में किसी सिविल इंजीनियर को शुरुआती वक़्त में 20000 से 25000 तक की सैलरी मिल सकती है. कुछ अनुभव हो जाने के बाद experience के आधार पर 3-4 साल में लाखों रूपये की कमाई कर सकते है. इसके अलावा एक सिविल इंजीनियर freely भी काम कर सकते हैं.
शहरों में अक्सर आप देखते होंगे की बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स को बनाने का काम builders और ठेकेदारों को दिया जाता है. अगर आप अपने काम में expert हैं और आप अपने talent के अनुसार काम में माहिर हैं तो उसके आधार पर आप को इन projects में काम मिल सकता है. इसके अलावा घरों के निर्माण करने वाले ठेकेदारों से मिलकर आप अनेकों तरह के काम भी ले सकते हैं. और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
तो दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगे कि सिविल इंजीनियरिंग का काम क्या होता है कैसे बना जाता है और सैलरी कितनी मिलती है लेकिन दोस्तों बहुत से ऐसे नए छात्र हैं जिसे इस के बारे में जानकारी नहीं होती है तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर कीजिएगा ताकि उन नए छात्रों तक ये जानकारी पहुंच सके, धन्यवाद