cid officer

CID officer कैसे बनें।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट में दोस्तों आज की इस पोस्ट में मै बताने वाला हूँ कि आप cid officer कैसे बन सकते है, cid officer बनने के लिए कितनी पड़ाई की जरूरत है, उम्र कितनी होनी चाहिए, कौन कौन सा एग्जाम देना पड़ता है, exsm ka Syllabus कैसा होता है cid ka vacancy  कब निकलता है और cid officer बनने के बाद सैलरी कितनी मिलती है, अगर आप cid officer बनना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें,

दोस्तों cid officer बनना इतना आसान काम तो नहीं है, लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है कि कोई कोशिश करे और ना बन पाए,

तो दोस्तों सबसे पहले बात करते है पढ़ाई की,

तो सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए कम से कम 12th pass होना अनिवार्य है, और अगर आप सीआईडी में अच्छी पोस्ट प्राप्त करना चाहते है तो graduation करना भी अनिवार्य होता है

अगर बात करे Age यानी उम्र की तो

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए जेनरल वर्ग के उमीदवार 20 वर्ष से 27 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते है।

और OBC  वर्ग के उमीदवार 20 वर्ष से 30 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते है।

और SC / St वर्ग के उमीदवार 20 वर्ष से 32 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते है।

और अगर बात करे

Cid Exam Syllabus की तो इसमें

General Awareness

General Knowledge

General Aptitude

Numerical Ability

Reasoning और

English language आती है।

और अगर बात करे exam की तो

तो दोस्तों सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए बहुत ही टफ exam से गुजरना पड़ता है, क्योंकी exam में आपको कुछ ऐसे अनसुलझे भी प्रश्न पूछे जाते है जिनका जवाब बहुत ही मुश्किल होता है

वैसे इसकी परीक्षा 2 भागो में विभाजित की गई है,

1. पहला भाग में 200 अंकों की परीक्षा होती है, जिसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है,

2. और दूसरा भाग में 400 अंकों की परीक्षा होती है, जिसके लिए 4 घंटे का समय निर्धारित किया गया है, इन दोनों परीक्षा में पास कर लेने के बाद शारीरिक टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू होते है, और बात करे

सीआईडी अधिकारी की सिलेक्शन प्रक्रिया के बारे में तो

सीआईडी ऑफिसर जिसे भारत सरकार के लिए डिटेक्टिव काम करना होता है, इसलिए इसके चयन की प्रक्रिया सीआईडी संघठन के प्रमुख और कुछ सरकारी कर्मचारी के तहत होता है।

सीआईडी अधिकारी का selection होने से पहले उसे कुछ परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। जैसे,

1. Written exam

2. Physically test और

3. Personal interview

लिखित परीक्षा पास होने के बाद उमीदवार का शारीरिक रूप से परीक्षण होगा उसके बाद personal interview होगी यदि इन सब में उमीदवार पास होता है तो उसका चयन सीआईडी संघठन में किया जाता है। और अगर फेल हो गए तो फिर से प्रयास कर सकते है,

अगर आप जनरल कैटेगरी के उमीदवार है तो 4 बार प्रयास कर सकते है।

और ओबीसी कैटेगरी के उमीदवार है तो 7 बार प्रयास कर सकते है।

और एससी / एसटी कैटेगरी के उमीदवार के लिए कोई लिमीट नहीं है। वह कितनी बार भी प्रयास कर सकते हैं

 तो दोस्तों अगर बात करें सीआईडी ऑफिसर की सैलरी की तो इनकी सैलरी लगभग 25000 से 60000 से ज्यादा होती है

तो दोस्तों अब बात आती है कि सीआईडी ऑफिसर की वैकेंसी कब निकलती है कैसे जाने कहां से जाने तो दोस्तों उसके लिए आपको हर रोज, उस न्यूज़ पेपर को चेक करना होगा जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित की जाती है और फौलो किजिए हमारे www.allnewspol.com को

जब भी वैकेंसी निकलेगी तो हम एक पोस्ट के जरिए सूचित कर देंगे, धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published.