क्या आप एक वकील बनना चाहते हो अगर हाँ तो ये पोस्ट आप के लिए काफी मदद करने वाली है, क्योंकी आज के इस पोस्ट में मैने बताया है, कि एक वकील बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है, 12th में कौन सा सबजेक्ट लेना है, कौन सा एग्जाम देना है, कौन सा कोर्स करना है, उम्र कितनी होनी चाहिए, और एक वकील बनने के बाद सैलरी यानी कमाई कितनी होती है, अगर आप ये सब जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें,
दोस्तों वकालत की पढाई करने के लिए आपको सबसे पहले 12th तक पढाई पूरी करनी होगी, आप किसी भी सब्जेक्ट को लेकर पढाई कर सकते है, चाहे वो आर्ट्स हो कॉमर्स हो या फिर साइंस हो अगर आप आर्ट्स पढ़ते है, तो आपको ज्यादा फायदा होगा क्यों की इस सब्जेक्ट में आपको कुछ हद तक लॉ के बारे में भी बताया जाता है,
जैसे ही आप 12th की एग्जाम पास कर लेते है और इसके बाद आप लॉ यानि वकील बन्ने की पढाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको एंट्रेंस का एग्जाम देना होगा भारत में आल इंडिया लेवल पर सीलेट एग्जाम काफी ज्यादा पोपुलर है जिसका पूरा नाम कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट है (Common Law Admission Test) इस एग्जाम को देने के बाद आप लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते है
CLAT एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए आपका कम से कम 50 प्रतिसत अंको के साथ 12th पास होना चाहिए,
इसके अलावा छात्रों का उम्र सामान्य वर्ग के लिए 20 वर्ष और एससी, एसटी and ओबीसी के लिए 22 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए तभी आप इस एग्जाम में बैठ सकते है जो की पुरे 5 साल का कोर्स होता है, और अगर आप 3 साल का कोर्स करना चाहते है तो 12th पास करने के बाद आप को ग्रेजुएशन करना पड़ेगा किसी भी सब्जेक्ट को लेकर,
इस एंट्रेंस एग्जाम में एक कॉमन टेस्ट होता है सभी लोगो के लिए जो भी लॉ की पढाई करना चाहते है इसमें आपसे इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग , लीगल एप्टी , गणित और जनरल अवेयरनेस के बारे में सवाल पूछा जाता है. लॉ की पढाई के बाद इंटर्नशिप करे
इंटर्नशिप के दौरान आपको कोर्ट कचेरी के बारे में सब कुछ सिखया जाता है की कोर्ट की हियरिंग कैसे होते है कैसे दो वकील वकालत करते है तो इसलिए आपको इंटर्नशिप करना जरुरी है
इंटर्नशिप करने के बाद अब आपको किसी भी स्टेट बार काउंसिल (State bar council) में जाके अपने आप को एनरोल (Enroll) करना बेहद जरुरी है इसमें एनरोल करने के बाद आपको आल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) को क्लियर करना होता है इसे क्लियर करने के बाद ही आप को प्रैक्टिस का सर्टिफिकेट मिलता है इस तरह आपकी एलएलबी कोर्स यानि वकील बन्ने की पढाई पूरी हो जाएगी
अब बात आती है कि एक लाँयर यानी वकील की सैलरी कितनी है तो दोस्तों एक वकील की सैलरी उसके अनुभव पर निर्भर करती है। जितना ज्यादा अनुभव उतनी ज्यादा सैलरी। वैसे लगभग एक वकील की कमाई लीगल तरीके से 7 से 10 लाख रूपए प्रति वर्ष हो सकती है ।
तो दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगे कि एक वकील बनने के लिए क्या और कैसे करना पड़ता है, लेकिन दोस्तों बहुत से ऐसे नए छात्र हैं जिसे इसके बारे में जानकारी नहीं होती है तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर कीजिएगा, ताकि उन नए छात्रों तक ये जानकारी पहुंच सके।