दोस्तों क्या आप भारतीय रेलवे मे TC यानी टिकट कलेक्टर बनना चाहते हैं अगर आप का जवाब हाँ तो ये पोस्ट आप के लिए काफी मददगार साबित होने वाली है क्योंकि आज की इस वीडियो में टिकट कलेक्टर से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिलने वाली है कि टिकट कलेक्टर बनने के लिए कितनी पढ़ाई की जरूरत है उम्र कितनी होनी चाहिए कौन कौन सा एग्जाम देना पड़ता है और एग्जाम में किस तरह के सवाल पूछे जाते है और एक टिकट कलेक्टर को सैलरी के साथ कौन-कौन सी सुविधा दी जाती है, सारी जानकारी आज मैं आपको यहां पर देने वाला हूं
भारतीय रेलवे मे TC यानी टिकट कलेक्टर बनने के लिए पढ़ाई में आपको दसवीं की परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक से पास होना होगा है, और अगर आपने
12वीं, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कर लिया है तो भी आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. परन्तु इसके लिए आपको अपनी आयु का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. क्यों कि टिकट कलेक्टर बनने के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 25 वर्ष की रखी गयी है. इस आयु सीमा पर अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति को 2-3 वर्ष की छूट दी जाती है. इसका फायदा उठाने के लिए आपको अपना जाति प्रमाण पत्र जमा कराना पड़ता है.
दोस्तों अक्सर ऐसा देखा जाता है कि इस तरह के परीक्षा में लगभग 75 प्रतिशत लोग बिना किसी तैयारी के जाते है, जिस वजह से उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती और कई आवश्यक पद खाली ही रह जाते हैं. इसलिए इस परीक्षा के लिए तैयारी करना अतिआवश्यक है.
इसमें चार विषय जैसे सरल गणित, एप्टीट्यूड, सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, के लगभग 150 सवाल पूछे जाते है,
अगर दूसरे विषय एप्टीट्यूड के बारे में बात करें तो इसके सभी सवाल आपकी तर्क शक्ति को परखने के लिए पूछे जाते हैं. जैसे की रिश्तों की समझ, तस्वीरों के पैटर्न को समझना, एवं रोज की जिंदगी से जुड़े भी हो सकते हैं.
सरल गणित के लिए आपको कम से कम कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक की गणित पढ़ लेनी चाहिए जिससे आपको काफी मदद मिलेगी.
सामान्य ज्ञान में अधिकतर महत्वपूर्ण तथ्यों, इतिहास, भूगोल एवं वर्तमान समय में चल रहे प्रमुख कार्यों पर भी निर्भर होते है.
और सामान्य अंग्रेजी में आपसे अंग्रेजी की व्याकरण, बाक्यों को सुधारना, काल एवं क्रियाओं का इस्तेमाल, पर्यायवाची एवं विलोम शब्द पूछे जाते है, इसी प्रकार हिंदी में भी होता है बस भाषा का अंतर रहता है. इसकी एग्जाम की तैयारी के लिए बहुत सी किताबें आपको आसानी से दुकानों पर मिल जाएंगी.
चारों विषय की तैयारी अति आवश्यक है. लिखित परीक्षा को पास कर जाने के बाद मेडिकल टेस्ट होता है. मेडिकल टेस्ट पास करना भी नौकरी प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है.
अगर बात करें सैलरी की
तो टिकट कलेक्टर का ग्रेड पे रु 4,600 और पे बैंड 9,300 से 34,800 रुपये तक होता है. इसके अलावा अतिरिक्त डीए भी प्राप्त होता है. जिसमें
परिवार के लिए रेलवे की तरफ से रहने के लिए कमरा मेडिकल की सभी आवश्यक सुविधाएं और साथ ही उनके रेलवे सफर का किराया या तो मुफ्त हो जाता है या रियायत दी जाती है.
तो दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगे कि tc यानी टिकट कलेक्टर कैसे बन सकते है।
अगर आपके मन में और कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं
अगर आपके मन में और कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं, धन्यवाद
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.
yellowy hypotheses resealed http://www.noclegipracowniczneaugustow.site
nocleg augustow centrum noclegi pracownicze nieopodal augustowa
noclegi wojciech augustow https://www.noclegipracowniczneaugustow.site/18ngbw3528gs.htm
stx21